टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
भारत में कोरोना के खतरे के बीच इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वे भारत में कोरोना की तीनों डोज ले चुके लोगों को नॉर्मल और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूवल पर छूट देने पर विचार करे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों से जल्द से जल्द कोविड से संबंधित क्लेम का पेमेंट करने और डाक्यूमेंटेशन को कम करने को भी कहा है।
बता दें कि पिछले हफ्ते कोविड-19 के बारे में जागरूकता पैदा करने को लेकर IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग के दौरान कंपनियों ने इस बात पर जोर दिया था कि बीमाकर्ताओं को अपने वेलनेस नेटवर्क के माध्यम से RT-PCR टेस्टिंग करवाने पर पॉलिसी होल्डर्स को इंसेंटिव देना चाहिए।