टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
भारतीय जनता पार्टी के नेता अब सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. वाहन व्यवस्था को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देंशों के मुताबिक, अब पार्टी नेता, सासंद, विधायक सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
निर्देशों में साफ कहा गया है कि बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को सरकारी गाड़ी की सुविधा नहीं मिलेगी साथ ही सभी नेता अपनी ही कार का इस्तेमाल करेंगे. दरअसल, अब तक पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. सांसद, विधायक, MLC बनने के बाद सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था.
वाहन व्यवस्था में बदलाव को लेकर नाराजगी
कार्यालय से कार, ड्राइवर की सुविधा का इस्तेमाल किया जाता था. वहीं, अब बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों को ये सुविधाएं नहीं दी जाएगी. निर्देशों के मुताबिक, प्रदेश पदाधिकारियों को अपने ही वाहन से ही कार्यक्रम में आना जाना होगा. वहीं, वाहन व्यवस्था को लेकर किए गए ये बदलाव को लेकर शीर्ष स्तर पर नाराजगी जतायी गई है.