टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। पीएम मोदी से चर्चा करने के बाद जेलेंस्की ने अपने राष्ट्र को संबोधित किया। जेलेंस्की ने इसके साथ ही भारत के साथ बड़ी उम्मीदों का जिक्र अपने इस संबोधन में किया है। एक फोन कॉल पर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से उस 10 सूत्रीय ‘शांति फॉमूर्ले’ का समर्थन करने के लिए कहा जिसका जिक्र उन्होंने पिछले दिनों अमेरिकी यात्रा पर किया था। रूस के साथ जंग शुरू होने के बाद पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच यह चौथी फोन कॉल थी। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था और 10 महीने बाद भी इस युद्ध के थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
भारत से सक्रियता की उम्मीदें
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने टीवी संबोधन में कहा, ‘ आज मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। अगले साल भारत जी-20 का नेतृत्व करेगा। मैंने इस नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई और भारत के फलदायक नेतृत्व की कामना की। मैंने उनसे कहा कि यह नेतृत्व किसी एक के लिए नतीजे लाना वाला नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए सफल हो जो आदर्शों में यकीन रखते हैं और शांति का सम्मान करते हैं।’ उन्होंने इसी संबोधन में आगे कहा, ‘भारत आक्रामकता को खत्म करने में और ज्यादा सक्रिय हो सकता है।’ जेलेंस्की ने फोन कॉल के बाद ट्वीट किया और लिखा कि ट्विटर पर ही उन्होंने अपने शांति फॉर्मूले का ऐलान किया था और अब वह उम्मीद जताते हैं कि भारत इसे लागू करने में अपनी भागीदारी तय करेगा।