टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सूरत शहर और जिला भाजपा द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की देन है। पार्टी के पेज प्रमुखों ने इसमें अहम भूमिका निभाई। हमारी योजना को सभी ने मिलकर धरातल पर उतारा, जिसके चलते अभूतपूर्व जीत मिली। इस रिकार्ड को भविष्य में भी तोड़ पाना मुश्किल है।उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में नई पार्टियां आईं। बड़े-बड़े दावों के साथ ही विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह की गारंटी भी दी, लेकिन नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया। परिणामों से पता चलता है कि गुजरात के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के स्वागत के लिए तैयार थे। इस प्रचंड जीत ने देश को यह संदेश देने का काम किया है कि गुजरात भाजपा का गढ़ था और रहेगा।2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा सकारात्मक असर’
अमित शाह ने आगे कहा कि इस जीत से पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी। इन नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। शाह ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पेज कमेटी, पेज अध्यक्षों की बैठकें आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया, जिसका परिणाम आज हमारे सामने हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका विकास हुआ है। भाजपा के शासन में अब तक एक भी घोटाला नहीं हुआ। इसी का परिणाम है कि आज गांधीनगर से लेकर ग्राम पंचायतों तक भाजपा ही दिख रही है।अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया। विकास के नये आयाम गढ़े गए। उन्होंने आजादी के बाद पहली बार सूरत और ग्रामीण क्षेत्र की सभी सीटें भाजपा को देने के लिए वहां के लोगों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।