टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
टाटा मोटर्स ने अगले साल, यानी 2023 के लिए खास तैयारी की है, जहां वह अपनी इलेक्ट्रिक कार पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक कारें तो लॉन्च करेगी ही, साथ ही कॉम्पैक्ट और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में भी अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करेगी। जी हां, आने वाले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी पंच के साथ ही प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी है। इसके साथ ही कंपनी अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन को बेहतर लुक और फीचर्स के साथ पेश करेगी। टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में अपनी दो पावरफुल एसयूवी हैरियर और सफारी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च करेगी।
बेहतर फीचर्स वाली नेक्सॉन
टाटा मोटर्स आने वाले दिनो में नेक्स्ट जेनरेशन नेक्सॉन को लॉन्च करने की तैयारी में है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में बेहतर लुक और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ ही बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी की लोग उम्मीद कर रहे हैं। नेक्सॉन फेसलिफ्ट को अगले साल की दूसरी छमाही में मार्केट में पेश किया जा सकता है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 में अपकमिंग नेक्सॉन की झलक दिख सकती है। टाटा मोटर्स आने वाले समय में हैरियर और सफारी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लाने की तैयारी में है। इसमें टाटा हैरियर और सफारी को पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें
टाटा मोटर्स अगले साल और भी इलेक्ट्रिक कारें लाने की तैयारी में है। सबसे पहले तो सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार टिएगो ईवी की अगले महीने डिलीवरी शुरू होने वाली है। इसके बाद पंच इलेक्ट्रिक को लॉन्च करने की कोशिश में लगेगी। माना जा रहा है कि अगले महीने या फरवरी 2023 में पंच इलेक्ट्रिक को मार्केट में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले समय में कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है। अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक के प्रोटोटाइप वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया गया था। अब ऑटो एक्सपो 2023 में पंच ईवी और अल्ट्रोज ईवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को शोकेस किया जा सकता है।