टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने सितंबर में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Tiago के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमतों का एलान किया था। Tata Tiago EV की बुकिंग अक्तूबर, 2022 में शुरू हुई थी। कंपनी ने कहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी। मॉडल लाइनअप को चार ट्रिम्स – XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 11.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि टियागो ईवी की ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं और जनवरी में ये बढ़ जाएंगी। नई टाटा टियागो ईवी को अब तक 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि टियागो ईवी में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और आंध्र प्रदेश सहित कुछ नए राज्यों में “ज्यादा रुचि” देखी जा रही है। ईवी नीतियों के लागू होने से नए राज्यों में ईवी को अपनाने की दर में इजाफा हो रहा है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के लॉन्ग-रेंज वर्जन की ज्यादा मांग देखी जा रही है। दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्य, जिन्होंने पहले ईवी नीतियों को अपनाया है, वहां मीडियम रेंज वर्जन की मांग देखी जा रही है। वहीं 50 प्रतिशत से ज्यादा बुकिंग 40 वर्ष से कम आयु के ग्राहकों ने की है और लगभग 25 प्रतिशत बुकिंग करने वाले पहली बार कार खरीदार बनने जा रहे हैं। बैटरी पैक और मोटर पावर
Tata Tiago EV दो लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आती है – 19.2kWh और 24kWh। पहले वाले में 250 किमी की MIDC रेंज का दावा किया गया है। जबकि बाद वाला एक बार फुल चार्ज करने पर 315 किमी की रेंज का दावा करता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक में टाटा की जिपट्रॉन हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर है जिसमें एक पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रॉनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। मोटर बड़ी 24kWh बैटरी के साथ 74 bhp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। और छोटी 19.2kWh बैटरी के साथ 61 bhp का अधिकतम पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बैटरी चार्जिंग
टाटा मोटर्स का कहना है कि Tiago EV के बैटरी पैक को 50kW DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह स्टैंडर्ड 3.3kW होम चार्जर और ऑप्शनल 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के साथ आता है जो 19.2kWh और 24kWh की बैटरी को क्रमशः 5 घंटे 5 मिनट, 6 घंटे 20 मिनट और 2 घंटे 35 मिनट, 3 घंटे 35 मिनट में चार्ज कर सकता है।