टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
भारत में आपने कई अनोखे मंदिर देखे होंगे, जिनकी अनोखी मान्यता आपको भी यकीनन हैरान कर देती होगी और एक सवाल करने पर मजबूर कर देती होगी कि ऐसा कैसे हो सकता है। एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मंदिर हिमाचल है, जिसके बारे में मान्यता है कि यहां आने वाली महिलाएं गर्भवती होती हैं। मंदिर से जुड़ी मान्यता के अनुसार इस मंदिर में सच्चे दिल से पूजा करने से घर में किलकारियां गूंज उठती हैं। चलिए जानिए मंदिर के बारे में।
सिमसा माता मंदिर हिमाचल के सिमसा मंदिर में है, कहते हैं कि यहां महिलाएं जैसे ही जाती हैं, मां के आशीर्वाद से उस घर में किलकारी गूंजने लगती हैं। देवी सिमसा की ये अनोखी मान्यता काफी समय से चली आ रही है।
संतानदात्री नाम से फेमस ये मंदिर नवरात्रों में एक खास उत्सव होता है, जिसे “सलिन्दरा” कहते हैं। सलिन्दरा का अर्थ स्वप्न है। कहते हैं कि इस उत्सव में महिलाओं के फर्श पर सोने से उनके घर में खुशखबरी आती है।इस मान्यता की वजह से यहां कई महिलाएं अक्सर आती रहती हैं। कहते हैं कि माता रानी खुद अपने भक्तों को सपने में आशीर्वाद देती है।कहते हैं अगर किसी महिला के सपने में कोई कंद-मूल या फल प्राप्ति होती है, तो उसका अर्थ है कि महिला को गर्भवती होने का आशीर्वाद मिल गया है।
डिस्क्लेमर :”इस लेख में बताई गई किसी भी जानकारी/सामग्री में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें।”