टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
दुबई में भारत के मुकाबले सोना सस्ता है और इसी के कारण कई बार लोग दुबई में सोने की खरीदारी करना अधिक उचित मानते हैं. कल ही हमने आपको दुबई के 19 दिसंबर के गोल्ड रेट बताए थे. आज भी आप दुबई और भारत के सोने के रेट यहां जान सकते हैं. दुबई में सोना खरीदने के लिए आपको भारत की तुलना में कम पैसा खर्च करना पड़ता है.
आज एक दिरहम के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा रुपये
आज आपको दुबई की करेंसी में सोने के लिए तो उतने ही दाम चुकाने होंगे पर यदि आप भारतीय करेंसी रुपये में सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको ज्यादा रकम खर्च करनी होगी. कल भी 24 कैरेट वाले एक ग्रम सोने की कीमत दिरहम में 217.25 पर थी और आज भी ये दाम स्थिर हैं.
दुबई में 24 कैरेट वाले सोने के दाम (दिरहम और रुपये दोनों में)
दुबई में 24 कैरेट वाला सोना 217.25 दिरहम (UAE की करेंसी) पर मिल रहा है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 4899.45 रुपये प्रति ग्राम पर है. वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2172.50 दिरहम में मिल रहा है. भारतीय करेंसी रुपये में लेने पर आपको इसी सोने के लिए प्रति 10 ग्राम के लिए 48994.54 रुपये देने होंगे. इस लिहाज से ये सोना भारतीय करेंसी में लेने पर आपको सस्ता पड़ेगा.
दुबई में 22 कैरेट वाले सोने के दाम
दुबई में 22 कैरेट वाला सोना 201 दिरहम प्रति 1 ग्राम यानी भारतीय रुपये में 4532.98 रुपये प्रति 1 ग्राम के दाम पर मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 2010 दिरहम यानी 45329.81 रुपये में खरीद पाएंगे जो कल 45265.66 रुपये में खरीद सकते थे. यानी आज आपको रुपये में सोना खरीदना है तो 64.15 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.