टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
LUCKNOW: उत्तर प्रदेश के संभल में रूम हीटर जलाकर सोने की वजह से एक दंपति की दम घुटने के कारण मौत हो गई. ऐसे में आइए जानते हैं क्यों कमरे में हीटर जलाकर सोना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता ह. साथ ही जानते हैं हीटर जलाते समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए और कौन से हीटर होने के सबसे ज्यादा सेफ होते हैं?
सर्दियों के मौसम में गर्माहट पाने के लिए लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन डॉक्टर्स इसे लेकर चेतावनी देते हैं कि कमरे में रातभर हीटर जलाकर सोने से आपको नींद ना आने की समस्या के साथ ही, ड्राई स्किन,एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा हीटर से निकलने वाली हानिकारक गैस की वजह से आपका दम भी घुट सकता है जिसके चलते आपकी मौत भी हो सकती है.
हीटर से कार्बन मोनोक्साइड गैस निकलती है. ऐसे में हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोगों को इससे सीने में दर्द का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि जो लोग हृदय संबंधित बीमारियों से जूझ रहे हैं और स्मोकिंग करते हैं उन्हें खतरा सबसे ज्यादा होता है. इसके अलावा बच्चों और बूढ़ों के लिए यह काफी हानिकारक माना जाता है. गैस हीटर का इस्तेमाल करने से नींद में होने वाली मौत का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. हीटर से निकलने वाली कार्बन मोनोक्साइड गैस आपके शरीर में खून की सप्लाई को बंद कर सकती है जिससे आपके दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता इस स्थिति में आपको ब्रेन हेमरेज और अचानक होने वाली मौत का सामना करना पड़ पड़ सकता है.
कमरे में हीटर जलाकर सोने से आपको ड्राई स्किन, एलर्जी और कन्जंक्टिवाइटिस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. कन्जंक्टिवाइटिस आंखों की काफी आम समस्या है जिस ‘पिंक आई’ भी कहा जाता है. यह समस्या होने पर आंखों की कंजक्टिवा में सूजन आ जाती है.
रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
- कमरे में रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय इस बाद का ख्याल रखें कि हीटर के आसपास पेपर, कंबल या फर्नीचर आदि का सामान रखने से बचें. इन सभी चीजों को हीटर से 2 से 3 फीट दूर रखें.
- हीटर को किसी कठोर सतह पर रखें ना कि कार्पेट, लकड़ी या प्लास्टिक के ऊपर.
- बच्चों को हीटर के आसपास ना जानें दें.
हीटर को कभी भी खुला न छोड़ें. जहरीली कार्बन मोनोक्साइड गैस से बचने के लिए कमरे से बाहर निकलने या या बिस्तर पर जाने से पहले हीटर को बंद कर दें और उसका प्लग निकाल दें.
कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने के ये हैं संकेत- hकमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरने के ये हैं संकेत-
- सिरदर्द
- चक्कर आना
- पेट में दर्द
- असहज महसूस होना
- उल्टी आना