टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Drishyam 2 Box Office Collection Day 31: अजय देवगन की फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि यह उम्मीद की जा रही थी कि जेम्स कैमरून की हॉलीवुड साइंस-फाई ड्रामा फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की रिलीज से फिल्म का बिजनेस प्रभावित होगा, जो इस शुक्रवार (16 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पर ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। दृश्यम 2 सिनेमाघरों में मजबूती से टिकी हुई है। भारी भरकम कलेक्शन के साथ ही दृश्यम 2 दुनियाभर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
दृश्यम 2 ने एक महीने किए पूरे
दृश्यम 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। कोरोना महामारी के बाद जब कि बाकी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही हैं, दृश्यम 2 ने शानदार प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, ‘दृश्यम 2 गोलमाल अगेन और तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर के बाद दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अजय देवगन की तीसरी फिल्म बन गई है।
300 करोड़ पार हुई ‘दृश्यम 2’
दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में लगभग 307 करोड़ की कमाई की है और गोलमाल के 311 करोड़ से जरा सा ही पीछे है। अगले 3-4 दिनों के अंदर ही ये इस आंकड़े को भी पार कर लेगी। हालांकि ये तानाजी – द अनसंग वॉरियर के 358 करोड़ से काफी दूर नजर आ रही है। बता दें कि अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना की इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन बाकियों से कहीं बेहतर है।