टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जहां 77 सीटों पर जीत मिली थी, इस बार ये आंकड़ा काफी गिर गया। इस बार कांग्रेस को महज 17 सीटों पर ही जीत मिल पाई। गुजराच चुनाव में हार के बाद अब पार्टी के राज्य प्रमुख जगदीश ठाकोर को खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
पूर्व विधायक ने गुजरात कांग्रेस प्रमुख पर लगाए आरोप
गुजरात विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व विधायक रघु देसाई ने केंद्रीय नेतृत्व से राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को निलंबित करने की मांग की है। पाटन जिले की राधनपुर विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले देसाई ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र के जरिए जगदीश ठाकोर पर कार्रवाई की मांग की है।