टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि इस वॉर ड्रामा में वरुण धवन को अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने रिप्लेस कर दिया है। इस खबर के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ वरुण की कुछ अनबन हो गई है। हालांकि एक ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि फिल्म से वरुण के बाहर होने की वजह कुछ और है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि इस तरह की लगाई जा रहीं अटकलें बेबुनियाद हैं। सूत्र ने बताया, ”ऐसा कुछ नहीं है। दिनेश या श्रीराम के साथ वरुण की बॉन्डिंग में कोई बदलाव नहीं आया है, बल्कि दिनेश विजान और वरुण ‘भेड़िया’ के बाद एक और फिल्म की योजना बना रहे हैं।Ikkis: श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ से वरुण धवन क्यों हुए बाहर? सामने आई यह बड़ी वजह
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि इस तरह की लगाई जा रहीं अटकलें बेबुनियाद हैं। सूत्र ने बताया, ”ऐसा कुछ नहीं है। दिनेश या श्रीराम के साथ वरुण की बॉन्डिंग में कोई बदलाव नहीं आया है।”
फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि इस वॉर ड्रामा में वरुण धवन को अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने रिप्लेस कर दिया है। इस खबर के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ वरुण की कुछ अनबन हो गई है। हालांकि एक ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि फिल्म से वरुण के बाहर होने की वजह कुछ और है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि इस तरह की लगाई जा रहीं अटकलें बेबुनियाद हैं। सूत्र ने बताया, ”ऐसा कुछ नहीं है। दिनेश या श्रीराम के साथ वरुण की बॉन्डिंग में कोई बदलाव नहीं आया है, बल्कि दिनेश विजान और वरुण ‘भेड़िया’ के बाद एक और फिल्म की योजना बना रहे हैं।’इक्कीस’ से वरुण के बाहर होने की वजह बताते हुए सूत्र ने बताया कि एज फैक्टर की वजह से अभिनेता को रिप्लेस करना पड़ा है। सूत्र ने कहा, “परम वीर चक्र विजेता सैनिक अरुण खेत्रपाल, जिन पर फिल्म आधारित है, 21 साल की उम्र में हमारे देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। वरुण अब 35 वर्ष के हैं। इसलिए वह इस किरदार से मेल नहीं खाते। जब तीन साल पहले इक्कीस की घोषणा की गई थी तो श्रीराम ने सोचा था कि वह इसे वरुण के साथ करेंगे, लेकिन अब सभी को लग रहा था कि अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता की उम्र कम होनी चाहिए। अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाने के लिए अगस्त्य की उम्र सही है। इसके अलावा वह बेहद प्रतिभाशाली भी हैं।”
बता दें कि धर्मेंद्र के 87वें जन्मदिन पर इस फिल्म का एलान किया गया था। अगस्त्य के साथ धर्मेंद्र भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।