टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी का एक ट्वीट चर्चा में है. राहुल ने लिखा- हार को विनम्रतापूर्वक स्वीकार रहा हूं और आगे संगठन में सुधार कर जनता की लड़ाई लड़ेंगे. यह पहली बार नहीं है, जब राहुल हार स्वीकार कर पार्टी में सुधार करने की बात कह रहे हैं.
2013 से लेकर अब तक यानी कुल 9 साल में राहुल गांधी 12 बार ट्वीट कर हार स्वीकार और कांग्रेस में सुधार करने की बात कह चुके हैं. इन 9 सालों में कांग्रेस दो लोकसभा समेत करीब 40 विधानसभा चुनाव हार चुकी है.
किन-किन चुनावों में हार के बाद राहुल ने ट्वीट किया….
1. गुजरात चुनाव 2022- 182 सीटों वाली गुजरात में कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली. राहुल ने हार स्वीकारते हुए लड़ाई जारी रखने की बात कही. यहां 27 साल से कांग्रेस बाहर है.
2. यूपी, पंजाब और गोवा चुनाव 2022- इस साल के शुरुआत में यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी. राहुल ने हार स्वीकार कर संगठन मजबूत करने कही.
3. बंगाल और असम चुनाव 2021- असम में कांग्रेस को वापसी की उम्मीद थी, लेकिन हार गई. राहुल ने हार स्वीकारते हुए ट्वीट किया था और नए सिरे से लड़ाई लड़ने की हाच कही.
4. लोकसभा चुनाव 2019- आम चुनाव में कांग्रेस फिर धाराशाई हो गई. राहुल गांधी खुद अमेठी से चुनाव हार गए. हार के बाद राहुल ने ट्वीट कर संगठन में सुधार की बात कही.
5. मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड 2018- नॉर्थ-ईस्ट के इन तीनों राज्यों में जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. राहुल ने इसके बाद भी सुधार को लेकर ट्वीट किया.
6. यूपी, गोवा और उत्तराखंड 2017- यूपी में सपा गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरने के बावजूद कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. वहीं उत्तराखंड में सरकार गंवानी पड़ी. इन राज्यों के परिणाम के बाद राहुल ने ट्वीट किया था.
7. गुजरात और हिमाचल 2017- गुजरात में करीबी मुकाबला हारने और हिमाचल में सरकार खोने के बाद राहुल ने संगठन में सुधार और हार स्वीकार को लेकर ट्वीट किया था.
8. बंगाल और असम 2016- असम चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली थी. बंगाल में भी ममता के खिलाफ कांग्रेस नहीं जीत पाई थी. राहुल ने हार स्वीकारने का ट्वीट किया था.
9. दिल्ली चुनाव 2015- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. राहुल ने दिल्ली में कांग्रेस को फिर से मजबूती के साथ खड़े करने की बात कही.
10. हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव 2014- हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार खोने के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हार स्वीकारने की बात कही. पार्टी को फिर से मजबूत करने का प्रण भी लिया.
11. लोकसभा चुनाव 2014- मोदी लहर में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह साफ हो गई. रिजल्ट आने के बाद राहुल ने कहा- कांग्रेस ने बहुत बुरा किया है. बहुत कुछ सोचा जाना है. उपाध्यक्ष के तौर पर इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.
12. राजस्थान, एमपी और दिल्ली 2013- लोकसभा 2014 से पहले 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी. राहुल ने दिल्ली में हार के बाद आम आदमी पार्टी से सिखने की बात कही.