टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे. कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जनता के सामने नतमस्तक हूं. मैं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी प्रत्यक्ष तौर पर नहीं जीती, वहां पार्टी का वोट शेयर भाजपा के प्रति जनता के स्नेह का साक्षी है. पीएम ने साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा.
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तात्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही है और समझ भी रही है.”
उन्होंने कहा, “देश का मतदाता आज इतना जागरूक है कि वह अपना हित और अहित जानता है. देश का मतदाता जानता है कि शॉर्टकट की राजनीति का कितना बड़ा नुकसान देश को उठाना होगा. कोई संशय नहीं कि देश समृद्ध होगा तो सबकी समृद्धि तय है.”
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878