टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Ashneer Grover News: भारतपे के पूर्व एमडी और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भारतपे ने अशनीर ग्रोवर की पत्नी और कंपनी के पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल्स माधुरी जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई होने वाली है. भारतपे ने इसी वर्ष फंड के हेरफेर के आरोप में अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. BharatPe ने 80 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के लिए आपराधिक मामला दर्ज कराया है.
आईपीसी (IPC) की धारा 420 धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति के वितरण को प्रेरित करने के अपराध से संबंधित है. इस अपराध के तहत अधिकतम सजा सात साल तक की कैद के साथ जुर्माना भी लगाया जाता है. इसी वर्ष फरवरी में,अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन पर फंड की कथित हेराफेरी का आरोप लगाया था. उन्हें अल्वारेज़ और मार्सल के प्रारंभिक रिपोर्ट के निष्कर्षों पर आधार पर बाहर किया था. इस रिपोर्ट को BharatPe बोर्ड के सामने रखा गया था. प्रारंभिक जांच में वेंडर पेमेंट में अनियमितताओं के कारण BharatPe के बोर्ड ने ग्रोवर और उनकी पत्नी की सेवाओं को समाप्त कर दिया था.
अनियमितताओं की जांच करने के लिए अल्वारेज़ और मार्सल (Alvarez and Marsal) के अलावा PwC को बाद में लाया गया था. PwC को फिनटेक फर्म के लेन-देन को देखने और कंपनी की आंतरिक जांचों को सत्यापित करने के लिए लाया गया था. वित्तीय अनियमितताओं पर कंपनी के अपने निष्कर्षों को PwC और अल्वारेज़ और मार्सल के साथ भी साझा किया गया था.
इससे पहले अशनीर ग्रोवर ने भारतपे (BharatPe) के कंपनी के बोर्ड के सदस्यों पर निशाना साधा था. अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के खराब वित्तीय परफर्मांस को लेकर कंपनी के बोर्ड सदस्यों को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं. अशनीर ग्रोवर ने बोर्ड के चेयरमैन रजनीश कुमार और सीईओ सुहैल समीर पर हमला बोला था.