टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के कड़ी टक्कर दिख रही है। हिमाचल में निर्दलीय के हाथों में सत्ता की चाबी जाती दिख रही है। गुजरात में तो बीजेपी के वोट शेयर में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दिख रही है दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने राज्य में कांग्रेस के वोटों में सेंधमारी कर दी है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन आम आदमी पार्टी को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई है। पार्टी को गुजरात चुनाव में अभी 13.01 फीसदी वोट मिले हैं। इसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी बड़े जश्न की तैयारी में जुट गई है।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878