टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा की 93 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान सोमवार को होगा। इनमें अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं, जहां सोमवार को गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है। अहमदाबाद की 16 विधानसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
अहमदाबाद की सभी 16 सीटों पर लड़ाई हुई दिलचस्प
दरअसल, भाजपा ने 1990 के बाद से यहां की ज्यादातर सीटों पर बढ़त हासिल की है। जबकि कांग्रेस ने 2012 में दो विधानसभा सीटों, जबकि 2017 के चुनाव में चार सीटों पर अपना प्रदर्शन सुधारा था। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात चुनाव में उतरने से यहां लड़ाई और दिलचस्प हो गई है। AAP ने अहमदाबाद की सभी 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक
वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का दावा है कि भाजपा के पास वर्तमान में 16 में से 12 सीटें हैं। इस बार भी भाजपा अधिकांश सीटों पर जीत हासिल करेगी और AAP का इन सीटों पर ज्यादा प्रभाव नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर AIMIM, कांग्रेस के वोटों में सेंध लगा सकती है।
पीएम मोदी के रोड शो का BJP को मिल सकता है फायदा
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के प्रभाव वाले इलाके में रोड शो भी किए हैं। जिसका फायदा भाजपा को मिल सकता है। पीएम मोदी ने 1 दिसंबर को शहर में 30 किलोमीटर लंबे रोड शो का नेतृत्व किया। उनका जुलूस अहमदाबाद के 13 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। इसके अलावा 2 दिसंबर को उन्होंने अहमदाबाद हवाई अड्डे से सरसपुर क्षेत्र तक 10 किलोमीटर के रोड शो का नेतृत्व किया था।