टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के अपने चुनावी दौरे में औघड़नाथ मंदिर (Ogadnath Temple) भी गए। उत्तर गुजरात में इस ऐतिहासिक मंदिर की काफी प्रतिष्ठा है। क्षत्रिय समाज के लोगों की इस मंदिर से गहरी अस्था जुड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे भगवान औघड़नाथ को नमन किया और वहां मौजूद मंदिर के महंत से भी चर्चा की। यह मंदिर (Ogadnath Temple) बनासकांठा के नाथपुरा में स्थित है। यहां पर इस मंदिर में औघड़नाथ की पादुकाएं विराजमान हैं। यह मंदिर देव दरबार जागीर मठ में स्थित है। इस मठ की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बनासकांठा पहुंचने वाले पर्यटक और गुजरात के दूसरे हिस्सों को लोग यहां जरूर जाते हैं। हाल के सालों में यहां पर जीर्णोद्वार और मठ परिसर को काफी अच्छा बनाया गया है। यहां पर सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं।
लोग खाते हैं कसम
स्थानीय लोगों के अनुसार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और वहां पर उन्होंने भगवान औघड़नाथ के दर्शन किया। इस मंदिर (Ogadnath temple) से जुड़ी कई अस्थाएं हैं, कहते हैं कि यहां आसपास के लोगों में औघड़नाथ के प्रति अटूट श्रद्धा है। इसके चलते लोग औघड़नाथ की कसम भी उठाते हैं। अगर को औघड़नाथ की कसम खाकर कोई बात कहता है, तो लोग फिर उस पर अविश्वास नहीं करते हैं। यह मंदिर काफी पुराना है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब देश में राज-राजवाड़ों का दौर था तब इस मंदिर को बनाया गया था। इस मंदिर की देखरेख और तमाम चीजों की जिम्मेदारी देव दरबार जागीर मठ के महंत की होती है। कुछ साल पहले इस मठ परिसर को देवस्थान ट्रस्ट के तौर पंजीकृत कर दिया था। इसके बाद लगातार यहां पर स्थिति मंदिरों को बेहतर बनाने का क्रम जारी। पीएम मोदी (Narendra Modi) जब मठ पहुंचे तो उनका यहां पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यहां के मुख्य महंत बलदेव जी महराज से बातचीत भी की।
बनासकांठा में आती है 9 सीटें
पीएम मोदी (Narendra Modi) के बनासकांठा दौरे कई लिहाज अहमियत रखता है। मोदी (Narendra Modi) ने मठ और औघड़नाथ मंदिर का दौरा करके न सिर्फ अपनी श्रद्धा दिखाई, बल्कि यहां के दिलों में बसने वाले औघड़नाथ के जरिए एक बड़ा संदेश देने की भी कोशिश की। बनासकांठा जिले में विधानसभा की कुल 9 सीटें आती हैं। इनमें वाव, थराड, धानेरा, दांता, वडगाम, पालनपुर, डीसा, दियोधर, कांकरेज सीटें शामिल हैं।