टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी ने अब तक का सबसे लंबा रोड शो किया है। करीब 50 किमी लंबे इस रोड शो में 10 लाख से अधिक लोग जुड़े। करीब 4 घंटे तक चलते इस रोड शो के जरिए पीएम ने 14 विधानसभा सीटों को कवर किया, जिसमें 13 अहमदाबाद और एक गांधीनगर विधानसभा की सीट थी।
पीएम का यह मेगा रोड शो अहमदाबाद के नरोडा से शुरू हुआ और गांधीनगर के दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में समाप्त हुआ। रास्ते में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सरदार वल्लभभाई पटेल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित प्रमुख हस्तियों के स्मारकों पर कम से कम 35 स्टॉप बनाए गए थे। पीएम ने सभी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
नरोडा से शुरू हुआ पीएम को रोड शो ठक्करबपानगर, बापूनगर, निकोल, अमराईवाड़ी, मणिनगर, दानीलिंबाडा, जमालपुर खड़िया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारणपुर से होता हुआ साबरमती निर्वाचन क्षेत्र पहुंचा। इस दौरान पूरे शहर में लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा गया। जहां-जहां से पीएम का काफिला गुजरा, उनके दोनों ओर भारी भीड़ जमा थी। पीएम पर हर तरफ फूल बरसाते हुए लोग ‘मोदी…मोदी’ के नारे लगा रही थी। वहीं, पीएम की झलक पाने बालकनी और छतों पर भी भारी भीड़ थी। इसी के चलते जो रोड शो पहले दो घंटे में पूरा होना था, उसे चार घंटे लग गए।
शुक्रवार को भी पीएम का अहमदाबाद में रोड शो
आज भी पीएम की तीन (बनासकांठा के कांकरेज, पाटण, सोजित्रा) चुनावी रैलियां हैं। इसके बाद शाम को अहमदाबाद में एक और रोड शो होगा। आज का रोड शो खानपुर से सारंगपुरा तक का होना है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह बेचराजी, विजापुर और गांधीनगर और वडोदरा में रोड शो करेंगे।