टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण जैसा बताने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विरोध पार्टी के अंदर ही शुरू हो गया है। गुजरात में पार्टी की नेता मुमताज पटेल ने खड़गे के बयान का विरोध किया और लगे हाथ सलाह भी दे डाली।
मुमताज ने कहा- नेता अपनी बात कहते समय शब्द सावधानी से चुनें, क्योंकि उनका गलत इस्तेमाल हो सकता है। इस तरह की टिप्पणियों से बचने में ही समझदारी है। बता दें कि मुमताज सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार रहे दिवंगत अहमद पटेल की बेटी हैं। दो साल पहले कोविड से अहमद का निधन हो गया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 28 अक्टूबर को गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। अहमदाबाद में जनसभा के दौरान खड़गे ने कहा- प्रधानमंत्री बोलते हैं कि कहीं और मत देखो। मोदी को देखकर वोट दो। कितनी बार तुम्हारी सूरत देखें? हमने कॉर्पोरेशन चुनाव में तुम्हारी सूरत देखी। MLA चुनाव में, MP इलेक्शन में सूरत देखी। हर जगह पर। क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं। मुझे समझ नहीं आता।
बयान के ठीक दो दिन बाद यानी 1 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जवाब दिया। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा- कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है। कांग्रेस में PM पद को नीचा दिखाने और गाली देने की कॉम्पिटिशन चल रही है। मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए। एक रामभक्त को रावण कहना गलत है। लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा।