टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
भारत ने गुरुवार को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल परमाणु क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल है। जो कि, पांच हजार किलोमीटर से अधिक दूर स्थित लक्ष्यों को भी भेदने में सक्षम है।
पिछले प्रारूपों की तुलना में हल्की
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल अपने पिछले प्रारूपों की तुलना में हल्की है। साथ इस मिसाइल में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। मिसाइल बनाने में इस्तेमाल की गई नई तकनीकों और उपकरणों की जांच करने के उद्देश्य से ही यह परीक्षण किया गया था।
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878