टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
नए साल की शुरुआत में ही एपल ने अपने लाखों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। यदि आप भी एक आईफोन यूजर हैं और आपके आईफोन की बैटरी खराब हो गई है तो आपको नए साल में बैटरी बदलवाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे। एपल ने बैटरी रिप्लेसमेंट प्लान को अपडेट किया है जिसके बाद मार्च से नई कीमतें लागू हो जाएंगी।
वारंटी में नहीं होती आईफोन की बैटरी
एपल आईफोन की बैटरी को वारंटी में कवर नहीं करता है, हालांकि AppleCare+ मेंबर्स को फ्री में बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलती है। अब फरवरी के बाद मार्च से ग्राहकों को आईफोन की बैटरी बदलवाने के लिए 20 डॉलर अतिरिक्त यानी करीब 2,000 रुपये खर्च करने होंगे। नए बैटरी रिप्लेसमेंट प्लान की शुरुआत 1 मार्च से होगी। फिलहाल iPhone 13, iPhone 12, iPhone 11 और iPhone X की बैटरी चेंज कराने के लिए 69 डॉलर यानी करीबी 6,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन 1 मार्च से 89 डॉलर यानी करीब 7,385 रुपये खर्च करने होंगे। iPhone SE, iPhone 8 और अन्य पुराने मॉडल की बैटरी की कीमत 49 डॉलर यानी करीब 4,000 रुपये है। आईफोन 14 सीरीज की बैटरी रिप्लेसमेंट फिलहाल 99 डॉलर यानी करीब 8,000 रुपये में हो रही है।
Apple A17 चिप के साथ आएंगे नए फोन
नए साल में iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग होने वाली है। आईफोन 15 सीरीज को A17 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह चिपसेट A16 बायोनिक चिपसेट के मुकाबले 35 फीसदी फास्ट होगा। वैसे आपको याद दिला दें कि केवल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max ही A16 के साथ लॉन्च हुए हैं। अन्य दो मॉडल को A15 के साथ पेश किया गया है।
बैटरी की क्षमता mAh में नहीं बताता एपल
एपल आधिकारिक तौर पर अपने किसी भी प्रोडक्ट की बैटरी की तकनीकी जानकारी नहीं देता है, लेकिन कुछ बेंचमार्क रिपोर्ट की मानें तो iPhone 14 में 3279mAh की, iPhone 14 Plus में 4325mAh की बैटरी है और iPhone 14 Pro में 3200mAh की और iPhone 14 Pro Max में 4323mAh की बैटरी है।