टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Argentina Vs Croatia FIFA World Cup 2022 Semifinal: क्रोएशिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने शानदार खेल दिखाया और 3-0 से जीत हासिल करके छठी बार फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की. इस अहम मैच में एक बार फिर मेस्सी का जादू चला और एक गोल करने में सफलता हासिल की. मेस्सी के अलावा जूलियन अल्वरेज़ ने भी अर्जेंटीना के लिए गोल करके टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. क्रोएशिया के खिलाफ सेमीफाइनल में युवा अल्वरेज़ ने 2 गोल किए और टीम को छठी बार फाइनल में पहंचाने का काम किया.
इस अहम मैच में एक बार फिर मेस्सी का जादू चला और एक गोल करने में सफलता हासिल की. मेस्सी के अलावा जूलियन अल्वरेज़ ने भी अर्जेंटीना के लिए गोल करके टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
मैच के शुरूआत से ही अर्जेंटीना टीम क्रोएशिया पर हावी नजर आई, मैच के 34वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिला जिसके बाद लियोनेल मेसी ने मिले इस मौके को गोल में तब्दील करके अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके 5 मिनट बाद ही अल्वरेज़ का करिश्मा देखने को मिला और क्रोएशिया के डिफेंस को मात देकर गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया. यहां से मैच फिर अर्जेंटीना के पाले में चला गया. पहले हाफ में अर्जेंटीना 2-0 से आगे था.
दूसरे हाफ में अर्जेंटीने ने क्रोएशिया की टीम पर दवाब बनाए रखा और आक्रमक खेल दिखाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाने लगे. इसके साथ ही मैच के 69वें मिनट में मेस्सी और अल्वेरज़ की जोड़ी का जादू फिर से फैन्स को देखने को मिला. मेस्सी द्वारा दिए गए पास को अल्वेरज ने गेंद को गोल पोस्ट में डालकर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी. यहां से अर्जेंटीना के लिए जीत निश्चित हो गई. फिर जब निर्धारित समय खत्म हुआ तो अर्जेंटीना छठी बार फाइनल में पहुंच चुका था. बता दें कि अर्जेटीना ने 2 बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही है.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेस्सी का सपना साकार होगा और अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहेगी. वैसे, अब दूसरा सेमीफाइनल मैच मोरक्को और फ्रांस के बीच होना है. जो भी दूसरा सेमीफाइनल मैच जीतेगी वह फाइनल में अर्जेंटीना के साथ मुकाबला करेगा. फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा.