टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘पठान’ अपने गाने बेशरम रंग के चलते विवादों में है. फिल्म के इस गाने को लेकर अब बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है और फिल्म पर बैन की मांग शुरूहो गई है. अब इस गाने को लेकर हो रहे विवाद पर साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली के निर्माता की प्रतिक्रिया सामने आई है.
बाहुबली के निर्माता शोबू यारलागड्डा ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयानों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. राजनेता ने कहा था कि ‘पठान दोषों से भरा था’ और ‘विषाक्त मानसिकता’ का था और मध्य प्रदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने की धमकी दी थी. यारलागड्डा ने ट्विटर पर पोस्ट को कोट-ट्वीट किया और लिखा, “हम वास्तव में अब बहुत नीचे जा रहे हैं.”
We are really hitting rock bottom now ! https://t.co/HXnfJkYzeh
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) December 14, 2022