नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई और गुजरात से 120 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 60 किलोग्राम ड्रग जब्त की है और मामले में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद और पंजाब के 35 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने यह कार्रवाई सबूत जुटाने के लिए की है। दूसरी ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज 30वें दिन में प्रवेश कर गई है। सांसद राहुल गांधी ने मांड्या जिले के मल्लेनहल्ली से एक बार फिर पदयात्रा शुरू कर दी है। बीते दिन सोनिया गांधी भी इस पदयात्रा में शामिल हुईं थी।
वहीं, आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह सिक्किम के गंगटोक में पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।