Today Gujarati News (Desk)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी, जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. इस साल का बजट बहुत मायने रखता है क्योंकि देश में अप्रैल-मई 2024 में अगला लोकसभा चुनाव होना है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आम बजट 2023-24 को मंजूरी दे दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने से पहले बजट की कॉपी देने राष्ट्रपति भवन पहुंची थी.
बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने कहा कि देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है. आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है. 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के लिहाज से 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है.
संसद में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची हैं. वो बजट की कॉपी महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देंगी. संसद भवन में इसको लेकर कैबिनेट बैठक भी होगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह मंत्रालय पहुंची और अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बजट पेश करने के लिए वो मंत्रालय से कुछ देर पहले निकल चुकी हैं.