गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election) की तारीखों का एलान कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. ये उम्मीद थी कि चुनाव आयोग (ECI) शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ गुजरात (Gujarat) के लिए भी तारीखों की घोषणा करेगा. हालांकि चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की.
परंपरागत रूप से, दोनों राज्यों में चुनाव हमेशा एक साथ होते रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा ना करने पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है. परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद लिया गया फैसला.
क्या कहा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने?
उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की विधानसभाओं की समाप्ति के बीच 40 दिनों का अंतर है. नियमों के अनुसार, यह कम से कम 30 दिन होना चाहिए ताकि एक परिणाम दूसरे को प्रभावित न करे. उन्होंने कहा कि मौसम जैसे कई कारण हैं. हम बर्फबारी शुरू होने से पहले हिमाचल चुनाव कराना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि आयोग ने विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श किया था. आदर्श आचार संहिता की अवधि भी 70 दिनों से घटाकर 57 दिन कर दी गई है.