अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि एलन मस्क ने ट्विटर पर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदा है जो दुनिया भर में झूठ फैलाता है।
‘और अब हम सभी किस बारे में चिंतित हैं: मस्क एक ऐसा संगठन खरीदता है जो पूरी दुनिया में झूठ फैलाता है … अमेरिका के पास अब कोई संपादक नहीं है। एक भी संपादक मौजूद नहीं हैं। हम कैसे उम्मीद करते हैं कि बच्चे यह समझने में सक्षम होंगे कि क्या दांव पर लगा है ?’
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे के अनुसार इससे पहले भी बाइडेन अभद्र भाषा और गलत सूचना को कम करने की आवश्यकता के बारे में स्पष्ट रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्विटर, फेसबुक और कोई भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां गलत सूचना फैलाई जा सकती है, वो सभी इसके तहत आते हैं।
ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे 8 डॉलर
बता दें कि एक दिन पहले ही एलन मस्क ने घोषणा की है कि अब ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चुकाने होंगे। ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत 8 डॉलर प्रति माह होगी। भारतीय रुपये में 660.63 रुपये अब ‘ब्लू टिक’ के लिए चुकाने होंगे। उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में ट्विटर (Twitter Deal) को खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है।