टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Gmail एक पॉप्युलर ई-मेल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। आमतौर पर सभी Gmail का इस्तेमाल करते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए तो Gmail एक जरूरी बना जाता है। लेकिन शायद कम लोग Gmail को रोजाना काम में आने वाले फीचर को जानते हैं। ऐसे में आज हम आपको जीमेल से जुडे़ कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आपकी डेली लाइफ को आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
सेट कर सकते हैं टेम्प्लेट
Gmail पर समय बचाने के लिए एक आसान टेम्पलेट तैयार किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर एडवांस लिंक को सर्च करना होगा। फिर टेम्प्लेट सेक्शन को स्क्रॉल कीजिए और फिर एनेबल कीजिए। अब आप एक नया टेम्प्लेट बना सकते हैं और कंपोज पर क्लिक कर सकते हैं।
ईमेल की गलती कैसे करें ठीक
अगर भेजने में कोई गलती हो गई है, तो उसके लिए आपको Undo ऑप्शन मिलता है। हालांकि इसे सिंगल बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। Gmail आपको मैसेज को पूरी तरह से रिकॉल करने की अनुमति देता है। आपको बस सेटिंग्स में जाना है और फिर अनडू सेंड के बगल में अपनी पसंद के मुताबिक 5, 10, 20, या 30 सेकंड का कैंसलेशन पीरियड चुन सकते हैं।
सभी अनरीड ईमेल करें लाइनअप
कई बार कोई मेल इनबॉक्स में नहीं मिलता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप सभी अनरीड ईमेल एक ही स्थान पर पा सकते हैं। बस अपने जीमेल अकाउंट के टॉप पर सर्च बार में जाएं और “अनरीड” टाइप करें। ऐसा करने पर आपको सभी अनरीड ईमेल एक ही बार में मिल जाएंगे।
क्रिएट लेबल
लेबल आपको जीमेल मैसेज को कैटिगराइज्ड करने का ऑप्शन देता है। आप अपने ईमेल को ज्यादा ठीक तरीके मैनेज करके और आकर्षक बनाने के लिए अपने कुछ या सभी लेबल को कलर-कोड कर सकते हैं।