टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
देश में ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। ऐसे में ग्राहक हर तरह की जानकारी घर बैठे ले सकते हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा बैंकिग सेक्टर में देखने को मिलता है। जहां एक वक्त पासबुक में बैलेंस अपडेट कराने के लिए बैंकों में लंबी लाइन लगानी होती थी। वही अब मोबाइल और लैपटॉप पर घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लुत्फ उठाया जा सकता है। लेकिन कभी-कभी इस तरह की सुविधाएं काल बनकर आती है। ऐसा ही एक मामला मुंबई में देखा गया, जहां एक व्यक्ति को अपना पीएफ बैलेंस चेक करना भारी पड़ गया। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
Google पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना पड़ा भारी
यह घटना मुंबई शहर की है, जहां एक व्यक्ति ने अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहा। लेकिन उसके साथ एक बड़ा फ्रॉड हो गया। ग्राहक के बस एक क्लिक करने पर अकाउंट से 1.23 लाख रुपये निकल गए। रिपोर्ट्स की मानें, तो 47 वर्षीय मुंबई के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने पीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए Google पर ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर सर्च किया, जहां उसे एक हेल्पलाइन नंबर दिखा। व्यक्ति ने इस नंबर पर फोन किया और EPFO अधिकारी जानकर सामने वाले व्यक्ति को सारी डिटेल दे दी। खुद को EPFO कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने एक ऐप इंस्टॉल कराया, जिस पर हर तरह की ऑनलाइन मदद मिलने का दावा किया गया। लेकिन यही उसके साथ धोखा हो गया। और इस तरह व्यक्ति के अकाउंट से 1.23 लाख रुपये उड़ गए, जिसमें करीब 14 अलग-अलग बैंकों से ट्रांसजैक्शन किया गया था।
न दोहराएं ऐसी गलतियां
Google पर मौजूद जानकारी 100 फीसद सही नहीं होती है। इस तरह की जानकारी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
गूगल पर लिस्टेड सभी वेबसाइट पर लॉक बटन चेक करें।
गूगल पर उन्हीं वेबसाइट पर क्लिक करें, जिसकी शुरूआत HTTPS से हो रही है।
गूगल पर कई तरह की फ्रॉड वेबसाइट मौजूद है, जो बैकिंग फ्रॉड करने के इरादे से लिस्ट की गई हैं।
गूगल पर कई तरह की फ्रॉड वेबसाइट मौजूद है, जो बैकिंग फ्रॉड करने के इरादे से लिस्ट की गई हैं।
गूगल पर हासिल कस्टमर केयर नंबर पर आंक मूदकर भरोसा न करें और उनके साथ अपनी पर्सनल डिटेल न साझा करें।