टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Independent MLA Supports BJP: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत मिली है जबकि 17 सीटों पर कांग्रेस, 5 आम आदमी पार्टी और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। विधानसभा में बीजेपी के पास बहुमत है। मंगलवार को निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किा है। धनेरा, बैद और वाघोडिया के विधायक राज्यपाल से मिले और औपचारिक रूप से बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा भी की। चुनाव से पहले तीनों बीजेपी में थे लेकिन 2022 में इन्हे टिकट नहीं मिला जिसके बाद इन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और विजेता बने। अब चुनाव जीतने के बाद तीनों विधायक फिर से बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं।
इसलिए जरूरी है बीजेपी का समर्थन
बैद सीट से धवलसिंह झाला निर्दलीय विजयी हुए हैं, उन्होंने टिकट की मांग की लेकिन बीजेपी ने भीखिबेन परमार को टिकट दिया। नाराज होकर धवल सिंह झाला ने निर्दलीय पर्चा भरा। हालांकि, धवल सिंह को कांग्रेस के महेंद्र सिंह वढेला और बीजेपी के भिखिबेन परमार के प्रति मतदाताओं की नाराजगी का सीधा फायदा मिला और वो विजेता बन गया। धवल सिंह झाला का कहना है कि विधायक होने के बाद क्षेत्र में विकास कार्य करना है तो सत्तापक्ष के साथ रहना जरूरी है इसलिए बीजेपी सरकार को समर्थन की घोषणा करना जरूरी हो गया है।
मावजी देसाई और धर्मेंद्र सिंह वढेला का समर्थन
मावजी देसाई ने धनेरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और विजेता बने। मावजी देसाई भी सालों तक बीजेपी से जुड़े रहे। मावजी देसाई ने 2022 में टिकट की मांग की। टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए। अब जीत के बाद वो भी आधिकारिक रूप से बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर रहे हैं। इसी तरह वाघोडिया सीट से जीते निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह वढेला भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। वाघोडिया सीट पर मधु श्रीवास्तव को हराकर धर्मेंद्र सिंह वढेला विजेता बने हैं। धर्मेंद्र सिंह भी बीजेपी से जुड़े थे लेकिन टिकट ना मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे।