टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद की 16 सीट पर सबकी नजर थी। दूसरे चरण के मतदान के दौरान यहां की लगभग सभी सीटों पर 13 से 20 फीसदी तक मतदान कम हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सीट घाटलोडिया पर जहां 2017 की तुलना में मतदान 13 फीसदी घटा। वहीं, कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट दरियापुर में 18 फीसदी एवं असारवा में 20 प्रतिशत तक मतदान कम हुआ।
2017 में अहमदाबाद में 4 सीट पर कांग्रेस की हुई थी जीत
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अहमदाबाद की 4 विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। जबकि भाजपा 12 विधानसभा सीट पर विजय रही थी। मतदान में कमी के कारण कांग्रेस को इन 4 में से 3 सीट गंवानी पड़ सकती है। दरियापुर विधानसभा सीट से ग्यासुद्दीन चौथी बार मैदान में हैं। मुस्लिम बहुल सीट पर शेख की अच्छी पकड़ है, लेकिन इस सीट पर 18 फीसदी तक मतदान कम हुआ।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट पर एक मुस्लिम प्रत्याशी उतारा है, जिसके कारण उनके मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लग सकती है। साथ ही आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने हसन पठान को मैदान में उतारा है। दरियापुर सीट पर कुल 9 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि भाजपा ने कौशिक जैन को प्रत्याशी बनाया है। स्वतंत्र अभिव्यक्ति पार्टी की ओर से शोभना। जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार दीपेश सोलंकी चुनाव लड़ रहे हैं।