टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रदेश के करीब पौने दो करोड़ मतदाताओं ने वोट नहीं दिया इनमें 84 लाख पुरुष एवं 91 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। आदिवासी बहुल जिलों से सर्वाधिक मतदान हुआ जिनमें नर्मदा जिला में सर्वाधिक 78.42 जबकि तापी जिले में 77 प्रतिशत मतदान हुआ बोटाद एवं अमरेली में सबसे कम मतदान हुआ। मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे शुरु होगी।
आयोग की ओर से मतगणना के लिए 182 निरीक्षक नियुक्त
गुजरात में की मुख्य चुनाव अधिकारी भारती ने बताया कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट के लिए निरीक्षक एवं सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं गुरुवार को सुबह 8:00 बजे पोस्टल बैलट की गणना शुरू होगी इसके बाद 8:30 पोस्टल बैलट एवं ईवीएम की मतगणना साथ-साथ शुरू हो जाएगी। आयोग की ओर से मतगणना के लिए राज्य में 367 स्थलों पर व्यवस्था की गई है इसके लिए 182 मतगणना निरीक्षक तथा 494 सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी मीडिया क्षेत्र के अलावा कहीं पर भी मोबाइल के उपयोग की इजाजत नहीं होगी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर कंप्यूटर इंटरनेट टेलीफोन एवं फेंक की संचार सुविधाएं की गई है लेकिन मोबाइल आईपैड लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मतदान मतगणना केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे.
राज्य के 4 करोड़ 91 लाख मतदाताओं में से 3 करोड़ 1 छह लाख मतदाताओं ने ही अपने मत का उपयोग किया इनमें 1.6 9करोड़ पुरुष जबकि 1.4 6 करोड़ महिला मतदाता शामिल है!प्रदेश के करीब पौने दो करोड़ मतदाताओं ने वोट नहीं दिया इनमें 84 लाख पुरुष एवं 91 लाख महिला मतदाता शामिल हैं प्रदेश में 1391 थर्ड जेंडर के मतदाता थे जिनमें से 445 ही मतदान कर सकें इन का मतदान प्रतिशत 32% रहा.