टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दल दिन-रात एक कर रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत तमाम दलों के नेताओं ने प्रचार अभियान और तेज कर दिया है। पीएम मोदी भी लगातार गुजरात में जनसभाएं कर पार्टी के लिए माहौल बना रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्ची पीएम मोदी को कविता सुना रही है। बच्ची ने कविता सुनाकर पीएम का दिल जीत लिया। कविता सुनकर पीएम गदगद हुए और बच्ची को प्यार भी दिया। वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है।
वायरल वीडियो में क्या है?
पीएम मोदी को कविता सुना रही ये बच्ची अध्याबा है, जिसकी उम्र सिर्फ सात साल है। अधाय्बा ने ये कविता पीएम मोदी को सुरेंद्रनगर में हुई जनसभा के दौरान सुनाई। इस कविता में अध्याबा ने प्रधानमंत्री मोदी-भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया है और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की है। बच्ची की कविता सुनने के बाद पीएम उससे कुछ बात भी करते हैं। फिर पीएम अध्याबा के सिर पर हाथ रखकर उसे स्नेह देते हैं। इसके बाद पीएम भाजपा के पटके पर अपने हस्ताक्षर भी करते हैं।
सपना सच हुआ- अध्याबा
वहीं, पीएम को कविता सुनाने के बाद अध्याबा ने बताया, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी प्रधानमंत्री मोदी से मिलूंगी। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा था तो लगा था कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। आज मेरा सपना पूरा हो गया। मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि मैंने उनसे मुलाकात की। यह सब सपने जैसा लगता है।’ प्रधानमंत्री ने इस दौरान क्या कहा तो अध्याबा ने कहा, ‘उन्होंने मेरी प्रशंसा की और कहा- बहुत अच्छे बिटुआ। तुम हम सबको गौरवान्वित करोगी।’
हमलावर हुई कांग्रेस
इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस, भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में छोटी बच्ची का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि इस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को कार्रवाई करनी चाहिए व निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। यह कानून का खुला उल्लंघन है। चुनाव आयोग कहां है? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग कहां है? वहीं, कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘यह होता है बच्चों का इस्तेमाल राजनीति में – प्रधानमंत्री मोदी छोटी बच्ची का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं। एनसीपीसीआर के (प्रमुख) प्रियांक कानूनगो कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं क्या? अब नहीं लिखेंगे चुनाव आयोग को पत्र?’ उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।