टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Chunav Parinam : गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही अन्य राज्यों में छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Bypoll Results) के वोटों की गिनती की जा रही है. रुझानों में गुजरात (Gujarat Election Results) में भाजपा को बहुमत मिल गया है. वहीं, हिमाचल में भी पहले भाजपा (BJP) को बहुमत मिला था, लेकिन बाद में वह कांग्रेस से पीछे हो गई और कांग्रेस (Congress) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. अभी हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. सुबह 10.00 बजे तक गुजरात में भाजपा 149, कांग्रेस 21 और आम आदमी पार्टी 10 सीटों पर आगे चल रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Results) में कांग्रेस ने 34 और भाजपा ने 31 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. उपचुनाव की बात करें तो यूपी की मैनपुरी (Mainpuri Bypoll) लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) आगे चल रही हैं. ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह, छत्तीसगढ़ की भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मनोज, उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम राजा, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता और राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा आगे चल रहे हैं
हिमाचल प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में कुल 116 केंद्रों पर मतगणना हो रही है.