टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
IFFI Goa 2022: इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। आज से भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India)का 53वां समारोह शुरू हो रहा है, जो कि 28 नवंबर तक चलेगा। यह समारोह इस साल गोवा में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस समारोह का उद्घाटन इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर करेंगे। 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इंडिया में हिंदी सहित अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा।
फिल्म फेस्टिवल में ‘दृश्यम 2’ का ग्रैंड प्रीमियर
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा के पनजी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें दुनियाभर के कलाकार शामिल होंगे। महोत्सव की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई निर्देशिक डाइटर बर्नर की डायरेक्ट की गई फिल्म, अल्मा और ऑस्कर से होगी। इस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी को इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर करेंगे। उनके साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज- अजय देवगन, सुनील शेट्टी और प्रभु देवा भी मौजूद रहेंगे। फिल्म फेस्टिवल में भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में ‘इंडियन पैरोरमा’ में दिखाई जाएंगी। जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय फिल्में प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी। ‘दृश्यम 2’ का ग्रैंड प्रीमियर भी फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।