सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट जैकलीन फर्नांडीज मामले में आज सुनवाई करेगी। जैकलीन अपने वकीलों के साथ आज दोपहर दो बजे कोर्ट पहुंच गईं। पिछली सुनवाई में ही कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी। लेकिन आज सुनवाई से पता चलेगा कि वो जेल जाएंगी या नहीं।
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज की नियमित जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई होनी है। जैकलीन फर्नांडीज के वकील प्रशांत पाटिल ने बताया कि वह (जैकलीन फर्नांडीज) आज होने वाली अदालती कार्यवाही में भाग लेंगी। सुनवाई की अंतिम तिथि पर वह अदालत द्वारा पूर्व में जारी समन के बाद अदालत के समक्ष भी पेश हुई थीं। पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 सितंबर को 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 50,000 रुपये के जमानत बांड पर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को अंतरिम जमानत दे दी थी।
सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के जबरन वसूली मामले में जैकलीन फर्नांडीज गवाह हैं। जैकलीन की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने ईडी से भी जवाब मांगा था। इस मामले में ईडी ने 17 अगस्त को एक चार्जशीट दाखिल कर जैकलीन को आरोपी बनाया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें समन भेजा था। मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी।