Karwa Chauth 2022 Bollywood Songs: आज देशभर में सुहागिनों के पर्व करवाचौथ की धूम है। इस विशेष दिन सभी विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं। मान्यता है कि करवा चौथ के दिन उपवास करने से अखंड सौभाग्यवती भव: का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशहाली और मधुरता बनी रहती है। करवा चौथ के दिन भगवान शिव, माता गौरी और गणेश-कार्तिकेय के अलावा करवा माता की पूजा की जाती है। इस दिन चंद्रमा की उपासना का भी खास महत्व है। चांद की पूजा और अर्घ्य दिए बिना करवा चौथ का व्रत पूरा नहीं माना जाता है।
पंजाब समेत कई राज्यों में अब करवा चौथ धूमधाम से मनाई जाती है। फिल्मों में भी कई अभिनेता-अभिनेत्री इस पर्व को सेलिब्रेट करते नजर आ चुके हैं। ऐसे में आप भी कुछ बॉलीवुड करवा चौथ हिट सॉन्ग के साथ इस दिन को खास और हसीं बना सकते हैं।
आज है करवा चौथ सखी (Aaj hai karwa chauth sakhi)
करवा चौथ से जुड़ा यह गाना काफी अच्छा और पुराना है। इस गाने के हर बोल इस पर्व की खासियत को बयां कर रहा है। फिल्म ‘बहू बेटी’ के इस गाने में आशा भोंसले ने अपनी आवाज दी है।
घर आजा परदेसी (Ghar Aaja Pardesi)
करवा चौथ का नाम आते ही ‘घर आजा परदेसी’ गाना ही सबसे पहले दिमाग में आता है। फिल्म ‘दिलवाल दुल्हनिया ले जाएंगे’ के इस गाने में एक अलग ही जादू है। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी नजर आई थी। ‘दिलवाल दुल्हनिया ले जाएंगे’ का खुमार आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर चढ़ा हुआ है।
चांद और पिया (Chaand Aur Piya)
फिल्म ‘आशिक आवारा’ का गाना चांद और पिया करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट है। चांद और पिया को जोड़ते हुए इस गाने को काफी खूबसूरती से लिखा गया है। फिल्म में ममता कुलकर्णी के साथ सैफ अली खान नजर आए थे।
बोले चूड़ियां (Bole Chudiyan)
‘कभी खुशी, कभी गम’ फिल्म का गाना ‘बोले चूड़िया’ आज भी हर खास मौके पर सुनाई दे जाता है। करवा चौथ पर फिल्माए इस गाने में काजोल-शाहरुख खान के साथ करीना कूपर और ऋतिक रोशन भी नजर आए हैं। करवा चौथ पर इस गाने को भी सुना जा सकता है।