टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
Kuttey Trailer Release: अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुत्ते’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जब से इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आउट हुआ है, तभी से ही दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान जैसे कई बहु-प्रतिभाशाली एक्टर्स एक ही स्क्रीन पर साथ में नजर आने वाले हैं । फिल्म के मेन लीड एक्टर अर्जुन कपूर ने फाइनली फैंस की बेसब्री को और ज्यादा बढ़ाते हुए ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोशन पोस्टर के बाद एक और नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में ऊपर की तरफ 7 लोगों के चेहरों पर कुत्ते का चहेरा लगा हुआ है और नीचे की तरफ पोस्टर में नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, तब्बू , कुमुद के मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज सहित सभी स्टार्स हाथ में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए इश्कजादे एक्टर अर्जुन कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘कुत्तों को बार आने दो फाइनली। कुत्ते का ट्रेलर कल यानी कि 20 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। कमीने, मटरू की बिजली का मन डोला और हैदर जैसी फिल्मों में अपने पिता विशाल भारद्वाज को असिस्ट करने के बाद फाइनली ‘कुत्ते’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
1 Haddi aur 7 Kuttey! 🦴 🐕
Let the bhasad begin #Kuttey in cinemas 13th January#Tabu #NaseeruddinShah @konkonas #KumudMishra #RadhikaMadan #ShardulBhardwaj @aasmaanbhardwaj #BhushanKumar @luv_ranjan @VishalBhardwaj @gargankur @rekha_bhardwaj @LuvFilms @officialvbfilms pic.twitter.com/O7UUoSQcjp— arjunk26 (@arjunk26) December 16, 2022