टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. 2015 में पहली बार लॉन्च की गई बलेनो के लिए 7 साल बाद यह पहला मौका था, जब कंपनी ने इसे 2022 में अपडेट वर्जन के साथ लॉन्च किया था. 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट वर्जन को पुराने के मॉडल के मुकाबले कई अपडेट्स के साथ उतारा गया था.
अगर आप भी मारुति सुजुकी बलेनो खरीदना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹99 हजार के डाउनपेमेंट के साथ कार का बेस मॉडल Sigma MT खरीद सकते हैं. इस डाउन पेमेंट से साथ 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए आपको करीब 10 रुपये EMI यानी मासिक किस्त देनी होगी. बता दें कि बलेनो के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 7.50 लाख रुपये है.
6 कलर में खरीद सकते हैं कार
नई 2022 मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में हनीकॉम्ब पैटर्न और नए बंपर के साथ चौड़ी ग्रिल दी गई है. इस प्रीमियम हैचबैक की ग्रिल अब ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और डीआरएल से लैस है और इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स भी हैं. इसके अलावा, इसे 6 रंगों में पेश किया गया हैं. इसमें पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, सेलेस्टियल ब्लू, ओपुलेंट रेड और लक्स बेज का ऑप्शन है.