टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
AHMEDABAD: अस्पताल में भर्ती पीएम मोदी की मां हीरा बेन की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें एक दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. डॉक्टरों के मुताबिक- उन्हें अब ओरल डाइट दिया जा रहा है. बुधवार को पीएम मोदी अपनी मां की सेहत का हाल जानने के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे थे, जहां हीरा बेन भर्ती हैं. पीएम मोदी यहां करीब डेढ़ घंटे तक रुके थे.
सूत्रों के मुताबिक- सांस लेने में परेशानी और ब्लड प्रेशर की समस्या के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मंगलवार को ही पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी मैसूर के पास सड़क दुर्घटना में मामूली तौर पर घायल हुए थे. उनके साथ पत्नी, बेटी और बहू भी थे. जानकारी के मुताबिक- उन्हें मैसूर के जे एस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इससे पहले दरियापुर से भाजपा के विधायक कौशिक जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि उन्हें जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति सामान्य है. प्रधानमंत्री मोदी के बड़े भाई सोमाभाई भी अस्पताल में मौजूद हैं. हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं. प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते रहते हैं और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते हैं.