प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर) सुबह दक्षिण भारत (Southern States) के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान बेंगलुरु पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी विधान सौध परिसर में संत-कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने दौरे की शुरुआत की. संत कवि कनक दास की शुक्रवार को जयंती है. इसके बाद पीएम मोदी ने क्रांतिवीर संगोली रायण्णा (केएसआर) रेलवे स्टेशन पर जाकर मैसूर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उसकी शुरुआत की. यह देश की पांचवी और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पीएम मोदी सुबह बेंगलुरु के एचएएल हवाई अड्डे पहुंचे. जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, मंत्रिमंडल के कई सदस्यों, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा, पार्टी के विधायकों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है. अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है.108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे
मोदी यहां से पास ही एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और वहां नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा में शिरकत करेंगे, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद वह तमिलनाडु के डिंडीगुल जाएंगे. प्रधानमंत्री तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर शहर और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण भारत के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन बेंगलुरु पहुंचे हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान 25000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के जरिए दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी की नींव मजबूत करने की कोशिश करेंगे.