Maharashtra Shiv Sena Dussehra Rally: दशहरा के त्योहार पर शिवसेना के दोनों गुट अलग-अलग रैलियों का आयोजन कर रहे हैं. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाला गुट शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में दशहरा रैली कर रहा है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले गुट की रैली बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में हो रही है.
शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीकेसी में अपनी रैली को संबोधित करेंगे. दशहरा रैली को लेकर दोनों गुटों के बीच महीनों तक गतिरोध रहा है. शिवसेना के दोनों ही धड़े शिवाजी पार्क में रैली करना चाहते थे. फिर ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंचा जहां से उद्धव ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति मिली.
सीएम शिंदे ने किया ट्वीट
रैली से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने हरिवंशराय बच्चन की पंक्तियां ट्वीट कर कहा कि, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे- हरिवंशराय बच्चन.” शिवसेना के इतिहास में पहली बार मुंबई में दो दशहरा रैलियां आयोजित की गई हैं. 1996 से हर साल शिवाजी पार्क में शिवसेना की रैली आयोजित होती है.
” मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे “- हरिवंशराय बच्चन.#विचारांचेवारसदार
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 5, 2022
रैलियों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
शिवसेना की दशहरा रैलियां को देखते हुए आज मुंबई की कई सड़कें बंद की गई हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने दादर के शिवाजी पार्क और बीकेसी, बांद्रा में शिवसेना के दोनों गुटों द्वारा आयोजित दशहरा रैलियों के कारण शहर में यातायात प्रतिबंधों पर एडवाइजरी जारी की है. ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भारी ट्रैफिक का अनुमान लगाते हुए पुलिस ने भीड़भाड़ से बचने के लिए बीकेसी, दादर और माहिम में प्रतिबंध लगा दिया. ये पाबंदियां आधी रात तक लागू रहेंगी.