वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी फॉर्म पा ली है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच ट्राई सीरीज के एक मैच में उन्होंने न केवल अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली बल्कि एक साथ विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। इस मैच में बाबर आजम ने 40 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। यह बाबर की टी20 क्रिकेट में 29वीं हाफ सेंचुरी थी। बाबर का यह फॉर्म वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच में बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 101 रन की साझेदारी की। इस क्रम में उन्होंने विराट कोहली के 11,000 इंटरनेशनल रन पूरा करने के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। कोहली ने 261 इनिंग्स में इस मुकाम को हासिल किया था जबकि बाबर आजम ने केवल 251 इनिंग्स में इसे हासिल कर उनसे आगे निकल गए। अब इस सूची में सुनील गावस्कर तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। चौथे नंबर पर पाकिस्तान का एक और बल्लेबाज जावेद मियांदाद हैं जिन्होंने 266 इनिंग्स में इस उपलब्धि को हासिल किया था।
बाबर ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस पारी के दौरान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। अब वह टी20 क्रिकेट में हाफ सेंचुरी लगाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम 28 हाफ सेंचुरी हैं जबकि अब बाबर आजम ने अपनी 29वीं हाफ सेंचुरी पूरी कर रोहित के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में 33 हाफ सेंचुरी के साथ कोहली नंबर वन पर हैं।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश की टीम ने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पाकिस्तान टीम ने 3 विकेट खोकर 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम के 55 रनों के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 69 रनों की पारी खेली।