Tata Motors Harrier Special Edition: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय हरियर SUV के स्पेशल एडिशन को लाने की तैयारी कर रही है। इसे इस साल के अंत तक लाए जाने की बात कही जा रही है। कंपनी ने हाल में एक नई गाड़ी के टीजर को जारी किया है। टीज़र में नए मॉडल के बारे में कुछ नहीं दिखाया गया है, लेकिन इसमें ‘एडवेंचर’ और ‘एक्सपेडिशन’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अपकमिंग कार हैरियर है और कंपनी इसे बहुत से नए फीचर्स के साथ लाई जाने वाली है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि अपकमिंग हैरियर स्पेशल एडिशन अंदर से बाहर तक में लाइट ब्राउन थीम में होगा। इसमें नए ग्रिल और स्किड प्लेट, 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी होंगे, जिन्हे काला रंग दिया जाएगा। दूसरी तरफ, टीजर में ‘एडवेंचर’ और ‘एक्सपेडिशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उम्मीद है कि सफारी एडवेंचर पर्सोना में दिखाई देने वाली हल्की भूरी थीम को प्रदर्शित कर सकता है।
हैरियर स्पेशल एडिशन को बहुत से लेटेस्ट फीचर्स के साथ आने की उम्मीद भी है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सभी पंक्तियों के लिए ए और सी-टाइप यूएसबी पोर्ट, हवादार फ्रंट सीटें और एक एयर प्यूरीफायर जैसी फीचर्स को रखा जा सकता है। इसके अलावा, एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, रेन-सेंसिंग वाइपर भी देखने को मिल सकता है।
टाटा हैरियर एसयूवी के चार वेरिएंट्स पहले से बिक्री के लिए मौजूद हैं। इनमें डार्क, कैमो, काजीरंगा और जेट – जैसे ट्रिम्स उपलब्ध हैं। ऐसे में यह देखने होगा कि स्पेशल एडिशन किस वेरिएंट पर आधारित होगा। फिलहाल हैरियर 14.70 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। वहीं इसका स्पेशल एडिशन 50,000 अधिक कीमत पर लाया जा सकता है। हैरियर स्पेशल एडिशन को इस साल के अंत तक आने की संभावना है।