Today Gujarati News (Desk)
भारत में टोयोटा की गाड़ियां अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए बहुत पसंद की जाती हैं. अब हाल ही में टोयोटा की तरफ से लॉन्च की गई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. वैसे तो MPV कैटेगरी में इनोवा हाईक्रॉस का कोई कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन यह फॉर्च्यूनर को ही टक्कर दे रही है. क्योंकि इसमें फॉर्च्यूनर से ज्यादा फीचर्स और वैसा ही डिजाइन मिल रहा है. इनोवा हाईक्रॉस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिल रहे हैं, जिससे इसे सेगमेंट किंग कहा जा रहा है.
टोयोटा की इस एमयूवी को भारत में 28 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 22.09 लाख रुपये लेकर 35.01 लाख रुपये के बीच है. नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) समेत पांच वेरिएंट में उपलब्ध है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो 150bhp की पावर और 187Nm का टार्क पैदा करता है. इसके अलावा एक हाइब्रिड मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 111bhp की पावर और 206Nm का टॉर्क जनरेट करता है.टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के डिजाइन की बात करें तो ये पूरी तरह से फॉर्च्यूनर को टक्कर देता है. इसमें क्रोम अंडरलाइन के साथ नया ग्रिल, स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैंप, इंडिकेटर्स के साथ नया फ्रंट बंपर और कोनों पर ट्राइएंगुलर इंसर्ट्स और इंटीग्रेटेड एलईडी फॉग लाइट्स के साथ एक स्लीक एयर डैम है. सामने के दरवाजों पर हाइब्रिड बैजिंग, नए 18-इंच अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट बी और सी-पिलर्स और बॉडी क्लैडिंग से साइड प्रोफाइल को फायदा होता है. पीछे की तरफ मॉडल में रैपराउंड टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, एक शार्क-फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर के साथ एक नया रियर बम्पर और एक टेलगेट-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस है. हाईक्रॉस की फीचर्स लिस्ट बहुत लंबी है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन से लैस है.
एसी के लिए डिजिटल कंट्रोल, एक नया स्टीयरिंग व्हील, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एम्बिएंट लाइटिंग, एडीएएस (टोयोटा सेफ्टी सेंस), टोयोटा आई-कनेक्ट (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी), दूसरी पंक्ति के लिए कप्तान सीटें और छत पर एसी वेंट जैसे फीचर्स हैं.टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 7 रंगों में उपलब्ध है. इसमें सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, गार्डे ब्रॉन्ज मैटेलिक और ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक का ऑप्शन है.