Today Gujarati News (Desk)
नई दिल्ली। WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक जबरदस्त अपडेट जारी किया है जो उन्हें एक साथ 100 फोटोज और वीडियोज को भेजने की अनुमति देते हैं। बता दें कि पहले यह नंबर 30 थे। यानि की पहली यूजर्स एक साथ 30 तक फोटोज या वीडियोज भेज सकते थे। ऐसे में यूजर्स की यह परेशानी रहती थी कि वो एक साथ कई फोटोज नहीं भेज पाते हैं और WhatsApp ने इस परेशानी का निदान निकाल लिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि WhatsApp पर आप एक साथ 100 फोटोज कैसे भेज पाएंगे।
क्या होना चाहिए?
WhatsApp का नया वर्जनएक्टिव WhatsApp अकाउंटWhatsApp पर 30 से ज्यादा फोटो शेयर कैसे करें:
सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा। इसके बाद WhatsApp सर्च करें। अगर ऐप अपडेट होनी हो तो उसे अपडेट कर लें। बता दें कि वॉट्सऐप का 2.22.24.73 वर्जन इस अपडेट को सेलेक्ट करता है।
एक बार हो जाने के बाद, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें। फिर उस व्यक्ति की चैट में जाएं जिसे आप इतनी फोटोज भेजना चाहते हैं।
2. अब, अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
3. इसके बाद गैलरी का विकल्प चुनें।
4. अब आपको 100 फोटोज सेलेक्ट करनी होंगी जो आप भेजना चाहते हैं।
नोट: आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर आपका वॉट्सऐप वर्जन पुराना है तो आप 30 फोटोज या वीडियो तक ही सेंड कर सकते हैं। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है और सभी यूजर्स तक इसे पहुंचने में अभी कुछ समय लग सकती है।