टुडे गुजराती न्यूज (ऑनलाइन डेस्क)
आईसीसी के नियम के मुताबिक विश्व कप का आयोजन करवाने वाले देश को अपनी सरकार से बात करके टैक्स में छूट दिलानी होती है. टी20 विश्व कप 2016 में भी बीसीसीआई को इसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा था और अब एक बार फिर से उसके सामने गंभीर समस्या है. अगर बीसीसीआई भारत सरकार से टैक्स में छूट नहीं दिला पाती है तो उसे करीब 900 करोड़ रुपये आईसीसी को देने होंगे. ऐसा न होने की स्थिति में भारत से विश्वकप की मेजबानी भी छिन सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Contact us for News and Advertisement at: 8154977476 / 6356624878